पीलीभीत, नवम्बर 12 -- पूरनपुर। अब लाइनपार क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए रेलवे स्टेशन पार कर सीएचसी नहीं जाना होगा। घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) खोले जाने की तैयारी कर ली गई है। स्वास्थ्य विभाग ने भवन चयन के साथ स्टाफ की तैनाती कर दी है। शुभारंभ होना बाकी है। मोहल्ला साहूकारा लाइनपार के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को साधारण बीमारी होने पर भी लाइनपार कर सीएचसी अथवा महिला अस्पताल की दौड लगानी पड़ रही है। क्षेत्र में पीएचसी खोले जाने की उठ रही लंबे समय से मांग पर स्वास्थ्य विभाग ने कवायद शुरु की। तलाश शुरू हुई तो भवन को किराए पर लिया गया। तैयारियों के क्रम में चिकित्सक सहित अन्य स्टाफ की जिम्मेदारी भी तय कर दी गई है। अर्बन पीएचसी शुरू होने के बाद न सिर्फ ओपीडी सुविधा मिलेगी बल्कि महिलाओं और बच्...