लखनऊ, जुलाई 25 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता सूडा की निदेशक अपूर्वा दुबे ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित लाइट हाउस प्रोजेक्ट बचे काम तेजी से पूरा कराए जाएं। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को जल्द से जल्द उनके आवासों पर कब्जा दिलाया जाए। इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता और लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। अपूर्वा दुबे ने शुक्रवार को लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत बन रहे आवासों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण संस्था के जिम्मेदार अधिकारियों से सवाल-जवाब भी किए। निदेशक सूडा ने निर्माण संस्था के अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सभी अपूर्ण कार्य निश्चित समय अवधि में पूरे किए जाएं। इस दौरान निदेशक सूडा ने एलएचपी में रहने वाले लाभार्थियों से मुलाकात भी की तथा उनकी समस्याओं के विषय में जाना। निदेशक सूडा ने एलएचपी में रहने वा...