मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 3 -- साहेबगंज, हिंस। नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश पर डीएम द्वारा गठित अधिकारियों की तीन सदस्यीय टीम ने साहेबगज नगर परिषद के तत्कालीन ईओ रणधीर लाल के खिलाफ स्ट्रीट लाइट खरीद में गड़बड़ी की जांच की। इस मामले में आशा पट्टी निवासी मो. आजाद हुसैन ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट के निर्देश पर जांच की गई। आजाद हुसैन ने रणधीर लाल पर जेम पोर्टल से तीन हजार स्ट्रीट लाइट, एक रिफ्यूज कम्पेक्टर, बीस हाई मास्ट लाइट, और 50 सीसीटीवी कैमरे की खरीद में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। वहीं मुख्य पार्षद कलावती देवी तथा उप मुख्य पार्षद मो. अलाउदीन ने डीएम को आवेदन देकर तत्कालीन ईओ रणधीर लाल पर जेम पोर्टल से खरीद में व्यापक पैमाने पर घोटाले का आरोप लगाया था। जांच टीम में शामिल एडीएम लोक शिकायत संजय कुमार, एटीओ वैसुररह्मा...