कानपुर, दिसम्बर 7 -- डॉ. अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर दिव्यांगजन (एआईटीडी) के अटल बिहारी वाजपेयी शोध केंद्र में बैसाखी में लाइट लगाकर छात्रों ने एक नवाचार किया है। जो दिव्यांगों के रात में काफी आरामदायक होगा। इस विशेष बैसाखी के उत्पादन के लिए संस्थान एलिम्को के साथ प्रयास कर रहा है। इस नवाचार का पेटेंट भी मिल चुका है। सेंटर के प्रभारी डॉ. मनीष सिंह राजपूत ने बताया कि इसका लाभ उन सभी दिव्यांगजनों को मिलेगा, जो दोनों हाथों से बैसाखी से चलते हैं। ऐसे में अचानक अंधेरा होने या अंधेरे रास्ते में काफी दिक्कत होती है। बैसाखी में लगी यह लाइट चार्जेबल है और मोबाइल के चार्जर से चार्ज हो जाती है। एक बार चार्ज हो जाने पर चार घंटे तक चलती है। संस्थान की निदेशक प्रो. रचना अस्थाना ने कहा कि एलिम्को से बात चल रही है। अगर इसका उत्पादन हो तो दिव्या...