प्रयागराज, मई 10 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते जम्मू में सुरक्षा के मद्देनज़र ब्लैकआउट कर दिया गया था। वहां से लौटे यात्रियों और श्रद्धालुओं ने शुक्रवार को सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर अपना अनुभव साझा किया। यात्रियों ने बताया कि जम्मू से रवाना होने वाली ट्रेनों की लाइटें सुरक्षा कारणों से बुझा दी गई थीं, जिससे किसी को इसकी भनक न लगे। ट्रेन दिल्ली पहुंचने के बाद ही लाइटें फिर से चालू की गईं। वैष्णो देवी दर्शन के लिए प्रयागराज से निकले कई श्रद्धालु और यात्री हालात बिगड़ते देख यात्रा अधूरी छोड़कर लौट आए। प्रवेश कसेरा जो जम्मू तवी एक्सप्रेस से शुक्रवार को लौटे। उन्होंने बताया कि ट्रेन की लाइट बंद कर दी गई थी और दिल्ली पहुंचने तक माहौल तनावपूर्ण रहा। सचिन मिश्रा ने बताया कि वे दर्शन के लिए पहुंचे ही थ...