प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 10 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। जयमाल स्टेज पर पंखा लगाने को कहने पर बारातियों और लाइट-टेंट वालों में विवाद हो गया है। आरोप है कि लाइट व टेंट वालों ने अपने दर्जनभर से अधिक साथियों को बुलाकर दूल्हा, दुल्हन सहित बारातियों पर असलहा, लाठी, कुल्हाड़ी आदि से हमला कर दिया। दुल्हन का सिर फट गया और दूल्हे व उसके भाई को कई जगह चोटें आईं। रिश्तेदार भी घायल हुए। पुलिस ने दुल्हन का मेडिकल कॉलेज में इलाज कराया। इसके बाद दुल्हन चल नहीं पा रही थी, इसलिए एक ही फेरे में शादी संपन्न कराकर विदाई करा दी गई। कंधई के कांपा मधुपुर निवासी आलोक यादव ने दिलीपपुर थाने में तहरीर देकर बताया कि उनके भाई अखिलेश की बारात शुक्रवार रात दिलीपपुर थानाक्षेत्र के रतनमई गांव में गई थी। जहां आधी रात जयमाल के स्टेज पर अत्यधिक गर्मी देख दूसरी जगह लगा पंखा लाकर लगाने...