मुजफ्फरपुर, मई 29 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर के वार्ड 20 और 39 में बुधवार को आयोजित आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम में लोगों ने स्ट्रीट लाइट नहीं होने से हो रही समस्या बताई। बैंक रोड स्थित अंचल तीन के कार्यालय में हुए कार्यक्रम में वार्ड 20 के निवासी कैश आलम ने बताया कि बिजली का पोल लग गया पर लाइट नहीं लग सकी है। वार्ड पार्षद संजय केजरीवाल ने कहा कि कुल 118 पोल पर नई एलईडी स्ट्रीट लाइट की जरूरत को लेकर पिछले साल तत्कालीन नगर आयुक्त नवीन कुमार से अनुरोध किया गया था। हालांकि, नतीजा सिफर ही रहा। भीमसेरिया विवाह भवन में आयोजित कार्यक्रम में वार्ड 39 के अशोक महतो ने कहा कि शिकायत दर्ज कराने के बावजूद स्ट्रीट लाइट की मरम्मत नहीं हो रही। लाइट खराब होने से संबंधित इलाकों में अंधेरा पसरा रहता है। आवारा कुत्तों से लेकर असामाजिक तत्वों का डर बन...