बगहा, अप्रैल 26 -- नरकटियागंज, हसं। अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में लगी हाई मास्ट लाइट खराब हो चुकी है। इससे रात होते ही अस्पताल परिसर अंधेरे में डूब जाता है। लाइट नहीं होने से अस्पताल आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को परेशानी हो रही है। सासंद सुनील कुमार की पहल पर आठ माह पहले अस्पताल परिसर में दो हाई मास्ट लाइट लगाई गई थी। कुछ महीने के बाद इनमें से एक लाइट खराब हो गई। इसे दुरुस्त नहीं कराया गया। इधर , अब दूसरी लाइट भी खराब हो गई है। अस्पताल के सामने स्ट्रीट लाइट भी जवाब दे रहा है। मझरिया के मोहन महतो, चमुआ के उमेश प्रसाद समेत अन्य लोगों ने बताया कि रात में अस्पताल भवन में तो कुछ हद तक रौशनी रहती है लेकिन अस्पताल भवन से बाहर पूरा परिसर अंधेरे में डूबा रहता है। कुछ ही दिनों पहले सांसद ने अस्पताल का निरीक्षण किया था। उसके छह दिनों बाद सीएस ने...