लातेहार, अक्टूबर 12 -- लातेहार प्रतिनिधि । प्रकाश पर्व दीपावली की तिथि 20 अक्टूबर करीब है। दीवाली के मात्र 08 दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में लाइट और सजावट की सामग्रियों की खरीदारी के लिए शहर के मुख्य बाजार से लेकर गांव-गलियारों तक की दुकानों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ने लगी है। इसबारे में जिले के थोक कारोबारी चितरंजन प्रसाद गुप्ता,उमेश गुप्ता,रितेश गुप्ता, सकेंद्र प्रसाद आदि ने बताया कि इसबार दीवाली को लेकर बाजार में पारंपरिक वस्तुओं से लेकर आधुनिक सजावट की सामग्रियों की मांग बढ़ी है। जिससे इसवर्ष दीवाली में कारोबार अच्छी होने की उम्मीद है। वहीं कारोबारियों ने इसबार की दीवाली में चाइनीज और देशी एलईडी लाइटों के बीच काफी स्पर्धा होने की बात बताई। वहीं कुम्हार के बनाए मिट्टी के दीयों से लेकर एक से बढ़कर एक आकर्षक झालरों सजी की दुकानों तक रौनक देख...