फरीदाबाद, दिसम्बर 23 -- फरीदाबाद। वीर बाल दिवस के अवसर पर बल्लभगढ़ स्थित अटल ऑडिटोरियम में सफर ए शहादत लाइट एवं साउंड शो का आयोजन किया गया। लाइट और साउंड के माध्यम से गुरु गोबिंद सिंह के चार साहिबजादों की अद्वितीय वीरता और बलिदान पर आधारित लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से सजीव रूप में प्रस्तुत किया गया। हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग व जिला प्रशासन के सौजन्य से वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में साहिबजादों की शहादत को समर्पित लाइट एंड साउंड शो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस लाइट एंड साउंड शो कार्यक्रम में गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह की अद्वितीय शहादत को एक अनूठे तरीके से श्रद्धांजलि दी गई। इस शो के माध्यम से साहिबजादों की वीर गाथा और उनके सर्वोच्च बलिदान को जीवंत किया गया, जिसे देखकर हर दर्शक भाव-विभोर...