शाहजहांपुर, अक्टूबर 13 -- लायंस क्लब शाहजहांपुर शक्ति द्वारा मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के लिए चलाया गया अभियान "लाइट अप फॉर होप" रविवार को शहीद उद्यान में समापन हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्लब सदस्यों और नागरिकों ने हिस्सा लिया। समारोह के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी अरविंद कुमार और उप पुलिस अधीक्षक प्रियांक जैन रहे। शाम पांच बजे शुरू हुए कार्यक्रम में उद्यान को दीपों और रोशनी से सजाया गया। उपस्थित लोगों ने मोमबत्तियां जलाकर और गुब्बारे उड़ाकर मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे लोगों को सम्मानित किया गया और आत्महत्या से खोए जीवन की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया। क्लब अध्यक्ष लायन ललिता यादव ने कहा कि समाज में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बेहद जरूरी है। उन्होंने स...