अलीगढ़, अक्टूबर 18 -- लाइटों से सीएम की प्लेट उतरवाने पर अाक्रोश n पीएम व सीएम के खिलाफ की अभद्र टिप्पणी n दोषियों पर कार्रवाई न हुई तो चरणबद्ध आंदोलन लोधा, संवाददाता। थाना रोरावर में शुक्रवार को हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में कुछ उपद्रवी तत्वों द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योजनाओं के तहत लगाई गई स्ट्रीट लाइटों सहित अन्य सरकारी संसाधनों को क्षतिग्रस्त कर देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने बताया कि उपद्रवियों ने इस दौरान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी भी की थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हालांकि हिंदुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहा है। बताते चलें कि शुक्रवार की दोपहर को राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के...