बदायूं, सितम्बर 16 -- बदायूं। विजयी दशमी पर्व के उपलक्ष्य पर्व में श्रीरामलीला महोत्सव कमेटी तमाम आयोजन कराने वाली है। इसमें शिव बारात से लेकर श्रीराम बारात एवं रामलीला का मंचन होगा। गांधी मैदान की साफ-सफाई हो गई है और लाइटों से गांधी मैदान जगमगाया हुआ है। वहीं जगमग लाइटों के बीच आज से श्रीरामलीला मंचन शुरू किया जायेगा। सोमवार से शहर के गांधी ग्राउंड में दुकानें लगाना शुरू कर दी हैं। वहीं पूरे ग्राउंड में लाइटिंग कर दी गई है। रामलीला मंच से लेकर मैदान भर में लाइटिंग कर दी गई है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मेला कोतवाली बनाई गई है। बतादें कि श्रीरामलीला महोत्सव कमेटी की ओर से शहर के गांधी मैदान में 16 सिंतबर आज से रामलीला का आयोजन शुरू किया जायेगा। 16 सितंबर से शुरू होने वाला रामलीला महोत्सव 23 अक्टूबर तक चलेगा। वहीं 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर ...