छपरा, अगस्त 26 -- लहलादपुर, एक संवाददाता। दयालपुर गांव में मंगलवार को लाइची देवी के परिजनों से पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह ने भेंट की व आर्थिक मदद दी। पूर्व विधायक ने परिजनों को सांत्वना दी कि वे मदद के लिये हर समय तैयार हैं। उन्होंने घटना को ले कहा कि इसकी जितनी भी निंदा की जाये कम है। पूर्व विधायक ने पुलिस से मांग की कि घटना में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाये। बता दें कि सोमवार की सुबह दयालपुर में नहर के समीप लाइची देवी का शव मिला था। वह करीब चार दिन पहले मेला देखने के लिये घर से निकली थी लेकिन वह घर वापस नहीं लौटी। रहस्यमय तरीके से वह लापता हो गयी थी। परिजनों ने जनता बाजार पुलिस के पास महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी लेकिन उसका पता नहीं चला। चार दिन बाद महिला मृत अवस्था में पानी भरे गड्ढे में मिली थी...