अमेठी, मई 29 -- लाइक्स और व्यूज के चक्कर में आज की पीढ़ी कुछ भी करने को तैयार हो जाती है। रील बनाने के चक्कर में ये लोग अपनी जान की भी परवाह नहीं करते। इनको जहां मौका मिलता है वहीं रील बनानी शुरू कर देते हैं। सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध होने के लिए कुछ लोग खतरनाक स्टंटबाजी करने से भी नहीं चूकते। ऐसा ही एक मामला यूपी के अमेठी जिले से भी देखने को मिला है। मुंशीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सरेया गांव में एक युवक ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए खतरनाक स्टंट कर डाला। युवक 33 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन के खंभे पर चढ़ गया और जमीन से लगभग 40 फीट की ऊंचाई पर चढ़कर चिनअप (दंड बैठक) करता नजर आया। युवक ने इस खतरनाक करतब का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो तेजी से वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई। मुंशीगंज थाना प्रभारी शिवका...