आगरा, नवम्बर 1 -- लायंस क्लब कासगंज सद्भावना एवं लायंस क्लब कासगंज वंदे मातरम् के संयुक्त तत्वावधान में 22 वां इंस्टॉलेशन सेरेमनी-2025 शुक्रवार की शाम एक होटल में हुआ। इस समारोह में क्लब की ओर से किए जा रहे सामाजिक एवं सेवा कार्यों की गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही आगामी कार्ययोजनाओं को सफल करने के लिए क्लब के पदाधिारियों को सीए लीडर जीएटी एंड एलसीआईएफ का मार्गदर्शन भी मिला। मुख्य अतिथि लाइंस क्लब के सीए लीडर जीएटी एंड एलसीआईएफ लायन जितेन्द्र सिंह चौहान एवं उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष डा. बबीता सिंह चौहान उपस्थित रहीं। अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर क्लब पदाधिकारियों द्वारा दसवीं व बारहवीं कक्षा में उत्तीर्ण हुए 20 मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ...