रांची, नवम्बर 21 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी जिले के मारंगहादा थाना क्षेत्र के लांदुप नीचे टोली में 14-15 नवंबर की रात हुए दंपति हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस जघन्य वारदात में शामिल दो आरोपियों- कांडे मुंडा और जयलाल मुंडा, को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी लांदुप नीचे टोली के ही निवासी हैं। शुक्रवार को एसडीपीओ वरुण रजक ने एसडीपीओ कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में मामले की जानकारी दी। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सोए अवस्था में की थी दंपति की हत्या: एसडीपीओ ने बताया कि 66 वर्षीय कानू मुंडा और उनकी पत्नी 64 वर्षीय गौरी देवी की उनके घर में सोए अवस्था में धारदार हथियार से हत्या की गई थी। घटना के बाद मृतक के पुत्र ने मारंगहादा थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था...