रांची, नवम्बर 29 -- सोनाहातू, संवाददाता। राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय लांदुपडीह के मैदान में शनिवार को आयोजित एकदिनी फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जेएलकेएम तमाड़ ने जीत लिया। फाइनल मुकाबले में जेएलकेएम तमाड़ ने रॉयल एफसी को ट्राइब्रेकर के सहारे एक गोल से हराया। मुख्य टूर्नामेंट में विजेता टीम को Rs.30 हजार रुपये नकद और ट्रॉफी और उपविजेता टीम को Rs.20 हजार रुपये नकद और ट्रॉफी प्रदान की गई। यह टूर्नामेंट कुल आठ टीमों के बीच खेला गया। फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए जेएलकेएम तमाड़ के मिलन हांसदा को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। 40 प्लस आयु वर्ग का परिणाम मुख्य टूर्नामेंट के अतिरिक्त, 40 प्लस आयु वर्ग का भी एक मुकाबला आयोजित किया गया। इसमें ओल्ड एफसी बुंडू ने टप्पू स्पोर्टिंग बारेन्दा चौक को एक गोल से हराया। इस वर्ग में हरेलाल महतो को सर...