लखनऊ, जुलाई 8 -- पारा इलाके में छह बाइकों से आए एक दर्जन से अधिक बदमाशों ने दुकान से लांड्री संचालक को अगवा कर लिया। तीन किमी तक पीटते हुए जंगल में ले जाकर बंधक बना लिया। 1850 रुपये लूट लिए। किसी तरह बचकर थाने पहुंचे संचालक की सूचना पर सादी वर्दी में मौके पर पहुंचे दरोगा के साथ भी आरोपितों ने हाथापाई की। पीछे से पुलिस टीम को आता देख आरोपित भाग निकले। इंस्पेक्टर पारा के मुताबिक तहरीर पर नौ नामजद व छहअज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। पुरानी बस्ती निवासी चंद्रिका कनौजिया लांड्री चलाते हैं। चन्द्रिका के मुताबिक रविवार रात आठ बजे शिवपुरम निवासी करन, गौतम, डिप्टीखेड़ा के यश ठाकुर व राज सिंह अपने 10 साथियों के साथ छह बाइक से उनकी दुकान पर आए। वह उनके बेटे आकाश के बारे पूछने लगे। आकाश के दुकान पर न होने की बात कहने पर आरोपित उन्हें...