बुलंदशहर, अप्रैल 26 -- बुलंदशहर। पहलगाम हमले के बाद लॉग टर्म वीजा पर रह रहे 18 पाक नागरिकों पर भी संशय के बादल मंडरा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो लॉग टर्म वीजा पर जिला बुलंदशहर में रूकी सभी महिला नागरिक हैं। इन सभी का निकाह बुलंदशहर में हुआ है। अभी तक केंद्र सरकार की ओर से लॉग टर्म वीजा पर रह रहे पाकिस्तान नागरिकों के लिए कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं हुए हैं। शॉर्ट टर्म वीजा पर बुलंदशहर में आईं पांचों महिलाओं को अटारी बॉर्डर के लिए रवाना किया गया जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हमले के बाद केंद्र सरकार ने कई सख्त फैसले लिए हैं। इन फैसलों में देश में शॉर्ट टर्म वीजा पर रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के अंदर भारत देश छोड़कर जाना शामिल है। इसके तहत जिला बुलंदशहर में पाकिस्तान से शॉर्ट टर्म वीजा पर पांच महिलाएं आई हुई थीं, जिनमें ...