फरीदाबाद, जून 9 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। लहड़ोली गांव में वक्फ की जमीन से जेसीबी और ट्रैक्टर की मदद से लाखों रुपये की मिट्टी चोरी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मौके से एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर जब्त कर तीन लोगों पर केस दर्ज किया है। बल्लभगढ़ सदर थाना क्षेत्र के लहड़ोली गांव में वक्फ की जमीन से मिट्टी चोरी करने का मामला सामने आया है। वक्फ बोर्ड के संपदा अधिकारी जमील की शिकायत पर 8 जून को एसडीएम बल्लभगढ़ मंयक भारद्वाज मौके पर पहुंचे। वहां बिना नंबर की दो ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक जेसीबी मशीन से मिट्टी उठाई जा रही थी। मौके से एक ट्रैक्टर और जेसीबी को काबू कर लिया गया, जबकि एक ट्रॉली फरार हो गई। जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने पहले भी कई गाड़ियों में लाखों रुपये की मिट्टी चुराई है। पुलिस को मौके पर बुलाने के लिए 112 नंबर पर कॉल की गई। जांच में सा...