अररिया, नवम्बर 7 -- किस्मत खवासपुर पंचायत के वार्ड संख्या 11 सोता गांव के बीचो-बीच बहती है लहोंदरा नदी आवाजाही व्यवस्था नहीं होने से बूथ संख्या 33 प्रावि सगुना में मतदान हो सकती है प्रभावित पटेगना। एक संवाददाता सदर प्रखंड के किस्मत खवासपुर पंचायत के वार्ड संख्या 11 सोता गांव के बीचो-बीच बहने वाली लहोंदरा नदी पर ग्रामीणों द्वारा बनाये गये बांस चचरी एक सप्ताह पूर्व पानी में बह गया, जिससे लोगों की आवाजाही पूर्णतया बंद है। आवाजाही बंद होने से खेतीबाड़ी, शिक्षा आदि पर काफी असर पड़ा है। वहीं चचरी के बह जाने से अररिया विधानसभा बूथ संख्या-33 पर जाने का रास्ता भी बंद हो गया है। यहां बता दें कि इस गांव के लोग हर वर्ष बरसात के बाद बांस इकट्ठा कर श्रमदान देकर लहोंदरा नदी पर चचरी का निर्माण करते हैं, जो कि बरसात के दिनों बह जाता है। पिछले दिनों आए बाढ़ म...