भागलपुर, जून 13 -- भागलपुर। लहेरीटोला स्थित ट्रांसफार्मर के स्विच से गुरुवार रात करीब 10.30 बजे चिंगारी निकलने के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। लोगों ने इसकी शिकायत तुरंत मोजाहिदपुर बिजली सब डिवीजन ऑफिस में की। जिसके बाद इलाके की बिजली काटी गई। मोजाहिदपुर सब डिवीजन के पावर सेक्शन के जेई ने बताया कि शिकायत मिलते ही विभाग के मेंटेनेंस टीम को मौके पर भेजा गया। ट्रांसफार्मर के खराब स्विच को ठीक करने का काम कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...