दरभंगा, अगस्त 4 -- लहेरियासराय। लहेरियासराय स्थित बाल सुधार गृह में रविवार सुबह करीब 10 बजे संदिग्ध स्थिति में किशोर की लाश मिली। वह बहेड़ा थाना क्षेत्र के फरदाहा गांव का रहने वाला था। बताया गया कि किशोर ने बाथरूम में बेडशीट से गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बाल सुधार गृह के बच्चों ने उसे फंदे से लटकता देखा। इसके बाद उसे फंदे से उतारकर बच्चे शोर मचाने लगे। आवाज सुनकर गृह फादर मदन प्रसाद वहां पहुंचे। वे तुरंत किशोर को टेंपो से सुरक्षा गार्ड अरुण सिंह के साथ डीएमसीएच ले गये। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि किशोर के विरुद्ध नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला बहेड़ा थाने में दर्ज था। बहेड़ा थाने की पुलिस ने उसे पकड़कर 29 जुलाई को बाल सुधार गृह भेजा था। सूचना मिलने पर प्रधान जिला जज, डीएम, एसएसपी, सदर एसडीओ व एसडीपीओ ने...