दरभंगा, दिसम्बर 12 -- दरभंगा। डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में नगर निगम क्षेत्र को अतिक्रमणमुक्त बनाने तथा यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए गुरुवार को बैठक की गयी। डीएम ने नगर क्षेत्र की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। यातायात को सुचारू रखने के लिए कुछ मार्ग परिवर्तित किए गए। लहेरियासराय टावर से कर्पूरी चौक तक बाइक ले जाने पर रोक रहेगी। वाहन चालक लोहिया चौक होते हुए कर्पूरी चौक जाएंगे। नाका छह से लोहिया चौक की ओर बाइक से नहीं आयेंगे। ऐसे वाहन कर्पूरी चौक-लहेरियासराय मार्ग होते हुए लोहिया चौक आएंगे। डीएम ने डीटीओ को सभी ऑटो के परमिट की सघन जांच करने का निर्देश दिया। ऑटो संघ एवं टोटो संघ के साथ बैठक करने का निर्देश दिया। निर्धारित रूट, किराया नियमन, सुरक्षित परिचालन आदि विषयों पर सख्त अनुपालन सुनि...