मुंगेर, दिसम्बर 14 -- मुंगेर, निज संवाददाता। युवा वर्ग आए दिन रैश ड्राइविंग कर ओवर स्पीड, लहेरिया कट और बिना हेलमेट के बाइक चलाते हैं। जिससे रैश ड्राइविंग करने वालों के अलावा दूसरों की जान पर भी आफत आ जाती है। परिवहन विभाग के सचिव के आदेश के आलोक में रैश ड्राइविंग के विरूद्ध विभाग द्वारा समूचे जिले में अभियान चलाया जा रहा है। जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटर यान निरीक्षक और मोबाइल दारोगा की 8 टीम अलग अलग स्थानों पर अभियान चलाकर रैश ड्राइविंग करने वालों की पहचान कर कार्रवाई करने में जुटी है। पिछले 25 नवम्बर से चल रहे अभियान के दौरान रैस ड्राइविंग करने वाले बाइक चालकों को सख्त हिदायत देते हुए उनका ड्राइविंग लाइसेंस 3 माह के लिए निलंबित (सस्पेंड) किया जा रहा है। दुबारा रैश ड्राइविंग करते पकड़े जाने पर लाइसेंस रद्द करने का प्रावधान है। अभियान के दौ...