सीवान, अक्टूबर 23 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। एमएच नगर थाने के लहेजी में हुई वृद्ध हत्या मामले में मृतक के पुत्र इमरान खान द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उसने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि उनके घर से 100 मी दूर स्थित मेरे फार्म हाउस में बने कमरे में एक मजदूर जो कि गाय, मुर्गी, बकरी की देखभाल करता था। 18 नवंबर को मेरे पिता निजामुद्दीन खान नमाज पढ़ने के बाद वहीं सोने गए। 19 नवंबर को उनके पिता 12 बजे दोपहर तक घर पर खाना खाने नहीं आए तो हम लोग जाकर देखें की उनका कमरा बाहर से बंद है। जब दरवाजा खोला गया तो देखें कि उनका सिर फटा हुआ है व बगल में लोहे के पाइप से पीट-पीट कर उनकी हत्या कर दिया गया है। उनका सिर बुरी तरह मारकर क्षतिग्रस्त किया गया था। इसकी सूचना तत्काल स्थानीय थाने को दिया गया। थाना से पुलिस अधिकारी दल बल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे...