गंगापार, जुलाई 12 -- राजस्व कर्मियों की कमी और अधिकारियों की उपेक्षा के चलते मांडा थाने के समाधान दिवस में फरियादियों की समस्या का समाधान न होने से लोगों में काफी निराशा है। जमीन के विवाद में लहूलुहान वृद्ध पिता के साथ समाधान दिवस में पहुंच एक अधिवक्ता व उनके पिता ने काफी हंगामा किया। शनिवार को मांडा थाने के समाधान दिवस में थाना क्षेत्र के टिकरी गांव निवासी अधिवक्ता गोविंद नारायण तिवारी अपने 72 वर्षीय पिता महेंद्र तिवारी को लहूलुहान दशा में लेकर पहुंचे। अधिवक्ता व उनके पिता का आरोप था कि दलित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सहित उनके परिजन अधिवक्ता की जमीन हड़प कर जोतवाने जा रहे थे। जब अधिवक्ता के वृद्ध पिता ने रोका, तो पूरे परिवार व अपने साले सहित प्रधान प्रतिनिधि ने धारदार हथियार से पीटकर उनके पिता को लहूलुहान कर दिया। बीच बचाव के लिए गये अधिवक्...