गाज़ियाबाद, जुलाई 8 -- ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद थानाक्षेत्र में स्कूटी और कार सवार बदमाशों ने युवक के सिर में धारदार हथियार से वार कर सोने की चेन लूट ली। वारदात 15 जून की है, जिसमें सोमवार को डकैती समेत कई गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। हालांकि पुलिस मारपीट का मामला बता रही है। श्रीराम नगर कॉलोनी में रहने वाले मनोज कुमार निजी कंपनी के मार्केटिंग विभाग में कार्यरत हैं। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 15 जून की देर रात दो बजे घर लौटते समय कॉलोनी में ही एर्टिगा कार सवार कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया। इसी दौरान एक स्कूटी पर सवार दो व्यक्ति और आ गए। चार से पांच लोग उनके पास आए और एक ने सिर पर धारदार हथियार मार दिया। वह लहूलुहान होकर गिर गए, जिसके बाद बदमाश उनकी सोने की चेन लूटकर ले गए। पीड़ित का कहना है कि पूरा घटनाक्रम सीसीटीव...