नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- दिल्ली के 300 से ज्यादा स्कूलों में शुक्रवार की सुबह बम रखे जाने की धमकियां मिलीं। ये धमकियां ई-मेल के जरिए मिलीं। इसके बाद स्कूलों में अफरातफरी का माहौल देखा गया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने परिसर को खाली कराया। स्थानीय पुलिस, बम निरोधक इकाइयों और डॉग स्क्वॉड के साथ डीएफएस की कई टीमें पहुंची और गहन जांच की। एक अधिकारी ने बताया कि छानबीन में धमकियां फेक निकलीं। दमकल विभाग के अनुसार, द्वारका के सेक्टर 16 स्थित सीआरपीएफ स्कूल को बम की धमकी मिली। सीआरपीएफ स्कूल में बम की धमकी के बारे में दमकल विभाग को कॉल सुबह 8.15 बजे की गई। इसके बाद दमकल विभाग को दूसरी कॉल नांगलोई के संत दर्शन पब्लिक स्कूल से सुबह 8.20 बजे मिली। फिर गोयला डेयरी इलाके के शांति ज्ञान निकेतन से लगभग 8.51 बजे कॉल आई और प्रसाद नगर के आंध्रा स्कूल से सु...