संतकबीरनगर, जुलाई 13 -- कांटे, हिन्दुस्तान संवाद। जनपद के लहुरादेवा गांव के उसरी पुरवा में शनिवार को अचानक एक मकान के पीछे 8 फिट जमीन धंस गई। इसकी जानकारी तेजी लोगों के बीच फैली। घटना से ग्रामीण दहशत में आ गए। अचानक 8 फिट गड्ढा हो जाने को देखने के लिए काफी संख्या में भीड़ जुट गई। मौके पर मौजूद लोग तमाम की तरह की चर्चा कर रहे हैं। लहुरादेवा गांव के उसरी पुरवा में बृजेश यादव और शैलेश यादव के घर के पास शनिवार को दिन एक अजीबो-गरीब घटना हुई है। इनके मकान के पीछे अचानक जमीन धंस गई जमीन धंसी देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते क्षेत्र के काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। वहां की भीड़ ने ग्रामीणों को गड्ढे से दूर रहने की हिदायत दी। साथ ही शांति बनाए रखने के लिए भी कहा गया। गड्ढा होने के कारणों का पता लगा रहे थे। काफी समय बा...