संतकबीरनगर, जुलाई 6 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के विकास खण्ड सेमरियावां क्षेत्र के लहुरादेवा गांव में जाने वाली मुख्य सड़क पर जमा कीचड़ से ग्रामीण गिरकर चोटिल हो जाते हैं। जिसे देखते हुए कुछ ग्रामीणों ने सड़क पर ही धान की रोपाई कर दी जिसे फेसबुक पर वीडियो बनाकर अपलोड कर दिया जिसे लेकर चौराहों पर दिन भर खूब चर्चा का विषय बना रहा। लहुरा देवा गांव से जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क की हालत बदहाल है। जलभराव और गड्ढों से परेशान ग्रामीणों ने विरोध में सड़क पर धान की रोपाई कर प्रशासन का ध्यान खींचा। यह सड़क लंबे समय से खराब है। बरसात में हालात और बिगड़ जाते हैं। राहगीरों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। स्कूली छात्र-छात्राएं रोजाना इस सड़क से गुजरते हैं। कई बार वे गड्ढों में गिर जाते हैं। फिर भी प्रशासन और जनप्रति...