बस्ती, मई 18 -- बस्ती, निज संवाददाता। फर्जीवाड़ा कर अपने पुत्र को सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति दिलाने के आरोपी लिपिक को बीएसए अनूप कुमार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आरोप है कि बस्ती जनपद के बीआरसी रुधौली से अटैच लिपिक विजय कुमार ने संतकबीरनगर में तैनाती के दौरान गड़बड़ी की थी। बीएसए स्तर से प्रकरण की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी गई है। इस प्रकरण में तत्कालीन बीएसए संतकबीरनगर व संबंधित बीईओ के खिलाफ शासन स्तर से जांच व कार्रवाई प्रचलित है। संतकबीरनगर से करीब तीन वर्ष पूर्व आरोपी लिपिक विजय कुमार स्थानांरित होकर बीएसए बस्ती आए। उनको निलंबित करते हुए बीएसए अनूप कुमार ने बताया कि बीएसए संतकबीरनगर ने छह मई 2024 को लिपिक विजय कुमार के बारे में रिपोर्ट दिया था। रिपोर्ट में आरोप है कि अपने बेटे मंजुल कुमार के चयन/ नियुक्ति क...