सिद्धार्थ, नवम्बर 21 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। लहसुन की खेती करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है। उद्यान विभाग किसानों को नि:शुल्क बीज उपलब्ध कराएगा। इसकी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। विभाग किसानों को 74 किलो प्रति हेक्टेअर के हिसाब से बीज देगा। इच्छुक किसान विभाग से संपर्क कर लाभ ले सकते हैं। जिला उद्यान अधिकारी विमल कांत ने बताया कि विभाग की ओर से समय- समय पर योजनाओं के तहत किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए बीज इत्यादि का वितरण किया जाता है। वर्तमान समय में किसानों को प्याज व लहसुन का बीज नि:शुल्क वितरित किया जा रहा है। अभी तक 8.50 किलो प्रति हेक्टेअर के हिसाब से प्याज का वितरण किया जा रहा है। प्याज का वितरण खत्म हो गया है। अब लहसुन के बीज का वितरण किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया चल रही है। पंजीकृत किसानों को प्रति हेक्टेअर के हिस...