सहरसा, मई 13 -- सलखुआ, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों खेतों में लगे मूंग के हरे पौधे व उसमें आयी फूल देख किसान खुश हैं। खेतों में लहलहा रही मूंग के पौधे व हरियाली से किसान गदगद हैं। गेहूं की कटाई के बाद किसानों ने मूंग फसल की बुआई की। किसानों की माने तो मूंग की फसल तैयार करने में कम पानी व खाद लगती है जिससे फसल तैयार करने में कीमत भी कम लगती है उन्होंने कहा कि बस मौसम का साथ मिल जाए तो दलहन की अच्छी पैदावार होगी। कृषि विभाग की माने तो इस बार प्रखंड क्षेत्र में अधिकाधिक किसानों ने मूंग की खेती की है। मूंग की खेती से खेत की मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ती है। प्रखंड के टैंगराहा, बहुअरवा बहियार, कोपरिया, मोबारकपुर, हरेवा, गोरदह आदि गांव के अधिकतर किसानों ने कई बीधा खेत में मूंग की खेती की है। वहीं खेतों में मूंग के हरे पौधे देख किसानो...