पाकुड़, अगस्त 17 -- पाकुड़िया, एसं। धान की खेती के लिए मौसम पूर्णतः अनुकूल रहने के कारण प्रखंड में इस वर्ष धान की रिकॉर्ड पैदावार की उम्मीद किसानों द्वारा की जा रही है। प्रखंड के बड़े किसान अजित मंडल, रंजीत मंडल, वर्षण किस्कू, सोईलेन हेम्ब्रम ने बताया कि विगत कई वर्षों से वर्षानुपात कम रहने के कारण तीस से चालीस प्रतिशत खेत यूं ही परती रह जाते थे, लेकिन वर्तमान में हालात इतने बेहतर हैं कि किसानों का एक बीघा खेत भी खाली नहीं है। सभी जगह धान की फसलें लहलहा रही हैं। अनुमान के मुताबिक इस वर्ष उन्नत किस्म की धान की खेती 1850 हेक्टेयर खेतों में लगाई गई है। वहीं पारंपरिक सोरना आदि अन्य धान 4350 हेक्टेयर भूमि में लगाई गई है। हाइब्रिड धान की खेती 300 हेक्टेयर भूमि में लगाई गई है। कुल मिलकर इस वर्ष लगभग 6500 हेक्टेयर भूमि में किसानों ने अपनी पूरी ताक...