पलामू, अप्रैल 20 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू जिले के ऊंटारी रोड प्रखंड के लहर बंजारी में लाइट फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। पलामू के सांसद सांसद विष्णु दयाल राम के प्रयासों के फलस्वरुप रेलवे बोर्ड ने निर्माण की स्वीकृति दी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद को संबंधित सूचना दी है। सांसद ने इस कार्य के लिए रेल मंत्री का समस्त जनता की ओर से आभार प्रकट किया है। उल्लेखनीय है कि लहर बंजारी, उटांरी रोड़ एवं आसपास के गांव के लोगों को आवागमन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जनता की कठिनाइयों को देखते हुए उक्त मामले को लोकसभा में नियम 377 के तहत सांसद ने उठाया था। उन्होंने धनबाद डिविजनल बैठक में भी उठाया था। पत्राचार के अलावा रेल मंत्री से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर सांसद ने लाइट आरओबी निर्माण कराने का अनुरोध किया था।...