मधुबनी, दिसम्बर 10 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। लहरिया कट बाइक चलाने वालों पर बुधवार शाम पुलिस ने कार्रवाई की। कई बाइक जब्त किया गया। भारी जुर्माना भी वसूला गया। सदर एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में नगर पुलिस एवं ट्रैफिक पुलिस शहर के निधि चौक पर पहुंची और तेज गति एवं तेज ध्वनि में बाइक चलाने वालों के साथ साथ लहरिया कट बाइक चलाने वालों का इंतजार करने लगे। शाम 7.30 बजे तक करीब दो घंटे की कार्रवाई में दो दर्जन से अधिक वाइक चालक पकड़े गए। सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि करीब दो दर्जन बाइक चालकों को ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन एवं लहरिया कट बाइक चलाने के आरोप में पकड़ा गया। नगर पुलिस एवं ट्रैफिक पुलिस बाइक चालकों से करीब 40 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया। जब्त बाइक के कागजात की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस यातायात नियमों को लेकर गंभीर...