जहानाबाद, जुलाई 15 -- जहानाबाद। शहर के पटना-गया और निचली रोड में एक बार फिर लहरिया कट बाइक चलाने वाले रंगरूटों की हरकत तेज हो गई है। ऐसे ही बाइक सवार ने एक किशोरी को धक्का मारकर घायल कर दिया। घटना सोमवार की शाम की है। सोहे गांव की निवासी जख्मी रिंपी कुमारी का इलाज अस्पताल में कराया गया। बताया गया है कि ऊक्त लड़की जहानाबाद शहर में बाजार करने आई थी और वह सड़क के किनारे चल रही थी। बेतरतीब ढंग से आये बाइक सवार ने उसे धक्का मारा जिसमें वह जख्मी हो गई। हालांकि कुछ लोग दौड़े लेकिन तब तक वह भाग निकला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...