बदायूं, मई 29 -- एक बुजुर्ग ने घर के बरामदे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार के लोग बुधवार सुबह जब उठे तो बुजुर्ग का शव फंदे पर लटका देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फंदे पर लटकने, यानी हैंगिंग से मौत होना पाया गया है। मामला वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव लहरा का है। यहां के रहने वाले कृपाल 65 वर्ष पुत्र हरिराम, अपनी पत्नी चमेली देवी के साथ अपने पुराने मकान में रहते थे। मंगलवार शाम को खाना खाने के बाद मृतक के परिवार के कुछ सदस्य छत पर और कुछ लोग घर के बाहर सो गए थे। रात में किसी समय कृपाल ने घर के बरामदे में फंदा लगाकर जान दे दी। परिवार के लोग जब सुबह उठे तो कृपाल को फंदे पर लटका देखा, तो कोहराम मच गया। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर शव को पोस्टमार्...