गढ़वा, फरवरी 18 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत अरसली उत्तरी पंचायत के आदिम जनजाति बहुल लहराहा टोला में निवास करने वाले आदिम जनजाति परिवार के लोग तालाब को दूषित पानी पी रहे शीर्षक से हिन्दुस्तान अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया। डीसी ने सोमवार को सभी विभाग के कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक कर आदिम जनजाति परिवार को मिलने वाली सरकारी योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त कर आदिम जनजाति परिवार को शत-प्रतिशत सरकारी योजनाओं का लाभ देने का निर्देश दिया। सोमवार को डीसी के निर्देशानुसार बीडीओ नंदजी राम ने अपने कार्यालय में विभागवार समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, पीएचईडी, अंचल कार्यालय, आवास, मनरेगा, शिक्षा विभाग और बाल विकास परियोजना कार्यालय के मौजूद अधिकारी और कर्मियो...