सीतापुर, जुलाई 31 -- लहरपुर, संवाददाता। बीते तीन माह बाद एक बार फिर से क्षेत्रीय मरीजों को सीएचसी पर एक्स-रे की सुविधा का लाभ मिल सकेगा। सीएचसी की पुरानी एक्स-रे मशीन के खराब हो जाने के बाद अब सीएचसी पर एक नई डिजिटल एक्सरे मशीन आ गई है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अरविंद बाजपेयी ने बुधवार इस मशीन का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने क्षेत्र के मरीज संदीप के पैर का एक्स-रे करके नई डिजिटल मशीन का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि एक्स-रे की रिपोर्ट मरीज अथवा उनके तीमारदार के मोबाइल फोन पर ही उपलब्ध करा दी जाएगी। एक्स-रे मशीन के खराब हो जाने के कारण मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक्स रे का लाभ नहीं मिल पा रहा था, जिसके चलते मरीजों को भारी परेशानी उठानी पड़ती थी। इसके बाद अब क्षेत्रीय मरीजों को सीएचसी पर ही नि:शुल्क एक्स-रे की सुविध...