सीतापुर, अगस्त 2 -- लहरपुर। संत त्यागी बाबा के नेतृत्व में कांवड़ियों के ब्लॉक की सीमा में प्रवेश करने पर जगह-जगह स्वागत किया गया। कांवड़ मार्ग कई स्थानों पर क्षेत्रीय श्रद्धालुओं द्वारा भंडारों एवं शीतल जल की व्यवस्था की गई थी। क्षेत्र के ग्राम लालपुर बाजार स्थित मंडी समिति में कांवडियों का स्वागत किया गया। नगर क्षेत्र के ओंकारेश्वर मंदिर में त्यागी बाबा के पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने उनका आशीर्वाद लिया। शिव शक्ति सनातन सेवा समिति द्वारा कस्बे के खेमकरन इंटर कॉलेज में कांवड़ियों के आराम एवं भंडारे की व्यवस्था की गई थी। भंडारे में कांवड़ियों सहित नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु, डीएम अभिषेक आनंद, एसपी अंकुर अग्रवाल एवं पूर्व विधायक सुनील वर्मा आदि ने प्रसाद ग्रहण किया। इस कांवड़ यात्रा को लेकर शुक्रवार को कांवड़ मार्ग पर देर रात तक ...