आरा, अप्रैल 24 -- आरा, एसं। पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव गुरुवार को भोजपुर के अगिआंव प्रखंड के लहरपा गांव पहुंचे। यहां बीते 20 अप्रैल की रात तीन नौजवान लोगों की हत्या गोली मार कर दी गई थी। मृतकों के परिजनों से मिल पप्पू यादव ने गहरी संवेदना व्यक्त की और व्यक्तिगत रूप से सभी मृतकों और घायलों के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की। वहीं मृतक की बहन की शादी के समय मदद का भरोसा भी दिलाया। कहा कि यह हत्या नहीं, नरसंहार है। सरकार व प्रशासन से इस घटना की स्पीडी ट्रायल की मांग की और सभी दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सजा दिलाने की मांग की। कहा कि नरसहांर पीड़ितों के लिए 20 लाख रुपये मुआवजे का प्रावधान है। सरकार से मांग की कि मृतक के परिजनों को 20-20 लाख रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाए। पूरे परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए और दोषिय...