आरा, अप्रैल 22 -- -लहरपा गोलीकांड में तीन लोगों की मौत की घटना के खिलाफ मनाया प्रतिवाद दिवस आरा, एसं। जिला मुख्यालय समेत विभिन्न प्रखंडों में मंगलवार को भाकपा माले की ओर से सांसद सुदामा प्रसाद के नेतृत्व में प्रतिवाद मार्च निकाला गया। अगिआंव प्रखंड के लहरपा गांव में बीते दिनों अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर तीन लोगों की हत्या कर दी थी, जबकि गोलीबारी में चार अन्य घायल हैं। इस घटना के खिलाफ माले ने जिले भर में प्रतिवाद दिवस मनाया। आरा में क्रांति पार्क से प्रतिवाद मार्च निकाला गया, जो बस स्टैंड के पास सभा में बदल गया। नेतृत्व आरा सांसद के साथ पूर्व विधायक मनोज मंजिल, राजू यादव, अगिआंव विधायक शिवप्रकाश रंजन, सुधीर कुमार, सबीर कुमार, राजनाथ राम, चन्दन कुमार, दिलराज प्रीतम, संगीता सिंह, दीनानाथ सिंह, अशोक सिंह, रौशन कुशवाहा, जयशंकर राम सहित ...