आरा, अप्रैल 24 -- आरा। जिले के लहरपा गांव के मृतकों के परिजनों से गुरुवार को कांग्रेस का शिष्टमंडल मिलने पहुंचा। जिलाधक्ष अशोक राम के नेतृत्व में परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी। प्रतिनिधिमंडल में विजेंद्र कुमार राय, मुकेश चंद्रवंशी, शंभू चंद्रवंशी व रोहित चौधरी शामिल थे। सभी ने पीड़ित परिवारों से व्यक्तिगत रूप से भेंट की और इस दु:ख की घड़ी में संवेदना प्रकट करते हुए हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। कहा कि कांग्रेस कमिटी इस हृदय विदारक घटना की निंदा करती है और सरकार से निष्पक्ष जांच और शीघ्र न्याय की अपेक्षा करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...