आरा, अप्रैल 22 -- -पूर्व मंत्री आलोक मेहता ने लहरपा की घटना को जंगलराज का प्रमाण बताया आरा, एक संवाददाता। भोजपुर के अगिआंव प्रखंड के लहरपा गांव में बीते रविवार को गोलीबारी की घटना में तीन लोगों की मौत और अन्य के घायल होने की सूचना पर मंगलवार को राजद का दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचा। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के निर्देश पर जिलाध्यक्ष वीरबल यादव के नेतृत्व में पीड़ित परिवारों से जानकारी ली गई। नेताओं ने कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए। प्रतिनिधिमंडल के संयोजक व बिहार सरकार में पूर्व मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि लहरपा गांव की यह घटना बिहार में जंगलराज का प्रमाण है। एनडीए सरकार के संरक्षण में अपराधी बेखौफ होकर गरीबों, दलितों, पिछड़ों को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन...