बांका, अक्टूबर 6 -- चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के चान्दुआरी पंचायत अंतर्गत लहरनियां गांव में वर्षों से निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र अधूरा पड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि भवन निर्माण का कार्य कई वर्ष पूर्व शुरू किया गया था, लेकिन बीच में ही अधूरा छोड़ दिया गया। बताया जाता है कि निर्माण कार्य के लिए आवंटित राशि का उठाव कर लिया गया, परंतु भवन आज तक पूरा नहीं हो सका। वर्षा के दिनों में भवन निर्माण स्थल पर पानी भर जाने से दीवारों में दरारें भी आ गई हैं, जिससे अब यह पूरी तरह जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है। मजबूरी में आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन भाड़े के मकान में किया जा रहा है, जहाँ बच्चों और महिलाओं के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। ग्रामीण ललितेश्वर पासवान, सेविका मीना भारती सहित कई लोगों ने बताया कि इस केंद्र से दर्...