वाराणसी, जनवरी 4 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने लहरतारा-फुलवरिया मार्ग पर आए दिन लगनेवाले जाम के मद्देनजर रविवार को लहरतारा चौकी के समीप निरीक्षण किया। बस एवं टेम्पो की डग्गामारी जाम का कारण बने थे। इसे लेकर सीपी ने नाराजगी जताई। मंडुवाडीह पुलिस निर्देश दिया कि अव्यवस्था के कारण आमजन, स्कूली वाहनों, एम्बुलेंस तथा यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। लहरतारा चौकी के आसपास किसी भी प्रकार की अवैध पार्किंग न होने दी जाए। बस, टेम्पो एवं प्राइवेट वाहनों की ओर से सड़क पर खड़े होकर यातायात बाधित करने पर सख्त कार्रवाई की जाए। नियमित चेकिंग अभियान चलाकर अवैध रूप से खड़े वाहनों को तत्काल हटवाने, चालान एवं सीज की कार्रवाई के निर्देश दिए। बस एवं टेम्पो चालकों को केवल निर्धारित स्टॉपेज व पार्किंग स्थलों का उपयोग...