देवघर, जुलाई 13 -- मारगोमुंडा, प्रतिनिधि। लहरजोरी-मधुपुर मुख्य पथ पर नावाडीह गांव के समीप कीचड़ फैल गया है। कीचड़ फैलने की वजह दर्जनों की संख्या में हाईवा का परिचालन होना बताया जाता है। मुख्य सड़क के किनारे यहां कई क्रशर अवस्थित है, जहां क्रशर में हाईवा का आना-जाना लगा रहता है। कई हाईवा ओवरलोड पत्थर,गिट्टी, मिट्टी, बोल्डर आदि लेकर आते-जाते रहता है, हाईवा में ओवरलोड सामग्री रहने के चलते सड़क पर मिट्टी व डस्ट गिर जाता है। जिसके चलते इन दिनों हो रही बारिश की वजह से इस जगह पर कीचड़ फैल गया है। मुख्य सड़क पर कीचड़ फैल जाने से पैदल और बाइक चालकों को इस जगह पर आवाजाही करना काफी मुश्किल हो गया है। कीचड़ की वजह से मुख्य पक्की सड़क पर फिसलन बढ़ गया है, जिसके चलते यहां दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। सिर्फ मुख्य सड़क ही नहीं बल्कि गांव के अंदर आ...